

संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में विपक्ष ने चुनाव प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों पर चर्चा की मांग की है। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर भी बजट सत्र में हंगामा देखने को मिल रहा है।
संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा काफी हंगामेदार रहा है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है, जिसकी वजह से संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ियों के कारण चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर उठ रहे संदेहों को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा कराने की मांग की थी और राहुल गांधी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:
9:45
13 मार्च को नहीं होंगी लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें
लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें होली की पूर्व संध्या पर 13 मार्च को नहीं होंगी। इस संबंध में दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समितियों के निर्णय लेने के बाद यह तय किया गया। दोनों सदनों ने 14 मार्च 2025 को होली के त्योहार को लेकर पहले ही अवकाश घोषित कर दिया है।
9:50
लोकसभा में इन मंत्रालयों के कामकाज पर होगी चर्चा
लोकसभा में आज रेल, कृषि, जल संसाधन मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा की जाएगी।
10:00
‘विपक्ष के लोग व्यवधान पैदा करने पर अड़े रहते हैं’
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘विपक्ष के कुछ लोगों ने फैसला किया है कि वे सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वे अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों की सच्चाई का सामना नहीं कर सकते, इसलिए वे संसद की कार्यवाही को बाधित करते हैं… स्पीकर सभी को पर्याप्त अवसर देते हैं लेकिन फिर भी विपक्ष के लोग व्यवधान पैदा करने पर अड़े रहते हैं।’
खबर लगातार अपडेट होती रहेगी, बने रहें हमारे साथ ……
