Search
Close this search box.

तमिलनाडु में रुपये के चिह्न का विवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तमिलनाडु में रुपये के चिह्न को तमिल अक्षर में बदले जाने पर सीएम स्टालिन ने दिया जवाब,
तमिलनाडु सरकार ने अपने पेश किए बजट में रुपये के चिह्न को बदल दिया। इसके बाद से स्टालिन सरकार की जमकर किरकरी हुई। वहीं, अब सीएम एमके स्टालिन ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रुपये के चिह्न विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। सीएम स्टालिन ने रविवार को कहा कि 2025-26 के लिए पेश किए गए राज्य बजट में भारतीय रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर ‘रु’ से बदला जाना इस बात का प्रतीक है कि उनकी पार्टी भाषा नीति को लेकर कितनी दृढ़ है।

सीएम ने निर्मला सीतारमण पर किया कटाक्ष

स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर स्पष्ट हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बजट का लोगो जारी किया था, लेकिन ‘जिन्हें तमिल पसंद नहीं है, उन्होंने इस मुद्दे को ज्यादा उठा दिया।’ मुख्यमंत्री ने अपने नियमित ‘उंगालिल ओरुवन’ (आप में से एक) वीडियो संबोधन में रुपये के चिह्न के मुद्दे पर आलोचना के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया।

मैंने बजट का लोगा जारी किया- सीएम स्टालिन

स्टालिन ने कहा कि वह इस मामले पर जवाब दे सकती हैं, लेकिन तमिलनाडु की उसके हिस्से की राशि जारी करने की अर्जी पर नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने बजट का लोगो जारी किया था। हमने ‘रु’ शब्द का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया था कि हम भाषा नीति के प्रति कितने दृढ़ हैं। लेकिन जो लोग तमिल को पसंद नहीं करते, उन्होंने इसे बड़ी खबर बना दिया।’

बीजेपी ने जताई थी कड़ी आपत्ति

तमिलनाडु सरकार द्वारा बजट में रुपये के चिह्न की जगह ‘रु’ (स्थानीय भाषा में राष्ट्रीय मुद्रा को दर्शाने वाले ‘रुबाई’ का पहला अक्षर) इस्तेमाल किए जाने से विवाद पैदा हो गया था और भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment