Search
Close this search box.

‘सर्प संस्कार’ में शामिल हुईं कैटरीना कैफ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने कुछ दिनों पहले अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाती नजर आई थीं और अब कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना करते उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

कैटरीना कैफ अब आध्यात्मिक होती नजर आ रही हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री अपनी सास के साथ शिरडी साईं बाबा के मंदिर पहुंची थीं। इसके बाद वह महाकुंभ में भी अपनी सास वीना कौशल के साथ आस्था की डुबकी लगाने पहुंचीं। अब अभिनेत्री कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में भक्ति में लीन नजर आईं। दक्षिण कर्नाटक का यह मंदिर ‘सर्प संस्कार’ के लिए प्रचलित है। अब कैटरीना कैफ भी कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में सर्प संस्कार की दो दिवसीय पूजा में भाग लेती नजर आईं। ये पूजा मंगलवार से शुरू होकर बुधवार को खत्म हुई। अभिनेत्री अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पहुंचीं, जहां उन्हें पूजा-अर्चना करते देखा गया।

सर्प संस्कार में शामिल हुईं कैटरीना

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने कुछ दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं और सर्प संस्कार पूजा संपन्न कराया। ये पूजा आमतौर पर पूर्वजों द्वारा किसी सर्प यानी नाग देवता को मारने के प्रायश्चित के तौर पर की जाती है। यह पूजा 2 चरणों में संपन्न होती है और लगभग चार से पांच घंटे तक चलती है। कैटरीना ने मंगलवार और बुधवार को प्रतिदिन चार से पांच घंटे इस विशेष पूजा में हिस्सा लिया। वह मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरी थीं। दोपहर में मंदिर में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के बाद जब कैटरीना मंदिर परिसर से बाहर निकलीं तो अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने दुपट्टे से अपना चेहरा छुपा लिया।

क्या है सर्प संस्कार?

ये अनुष्ठान सर्प दोष, कालसर्प दोष और नाग दोष से मुक्ति के लिए कराया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के पूर्वजों द्वारा अनजाने में या जानबूझकर नाग देवता को मारा या नुकसान पहुंचाया गया है तो उसके प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए यह विशेष अनुष्ठान कराया जाता है। इसे कराने से संपत्ति, स्वास्थ्य और करियर से जुड़ी बाधाएं भी दूर होती हैं। इसके अलावा इस अनुष्ठान को करने से पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment