

योगी सरकार की पहल से उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय निखर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में 1.30 करोड़ की लागत से स्मार्ट स्कूल बनाया गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह 19 मार्च को स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन करेंगे। यह स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय अब निजी विद्यालयों से भी बेहतर होंगे। योगी सरकार अब परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक विद्यालय में देख सकते हैं।
इस विद्यालय का उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह 19 मार्च को करेंगे। इस स्कूल में हवादार कमरे, शानदार स्ट्रेक्चर, बच्चों के बैठने के लिए बेहतरीन बेंच, डिजिटल लर्निंग के लिए LED टीवी, परिसर के अंदर पेड़ पौधे और सुरक्षा के लिए गेट और बाउंड्री वॉल भी है।
देखने में ये कोई प्राइवेट स्कूल लग सकता है, लेकिन यह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आपरेशन कायाकल्प से विकसित स्कूल है। इस स्कूल में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशालाएं, समावेशी शिक्षा सुविधाएं और स्वच्छता व स्वास्थ्य प्रबंधन को विशेष रूप से शामिल किया गया है।
150 से ज्यादा बच्चों के एडमिशन का लक्ष्य
ग्रेटर नोएडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक ने कहा कि फिलहाल इस विद्यालय में 90 छात्र पढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार ने आगामी सत्र में 150 से अधिक बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार की इस पहल से अब सरकारी विद्यालय भी निजी स्कूलों की तरह उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस हो रहे हैं, जिससे छात्रों को समान अवसर मिल सकें।
योगी आदित्यनाथ के विजन को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे। ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक विद्यालय यह दर्शा रहा है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था नए आयाम गढ़ रही है।
