Search
Close this search box.

13 महीने बाद खुल रहे शम्भू और खिनौरी बॉर्डर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

13 महीने बाद खुल रहे शम्भू और खिनौरी बॉर्डर

सरकार ने खास रणनीति के तहत मीटिंग का समय बदला और जो बैठक शाम पांच बजे होनी थी, वह दोपहर 11 बजे ही शुरू हो गई। बैठक के बाद जब किसान मोहाली पहुंचे तो सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया था।

पंजाब के शम्भू और खिनौरी बॉर्डर को खुलवाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। हरियाणा से पंजाब आने के रास्ते में सभी बड़े बेरीकेट्स हटा दिए गए हैं और साफ-सफाई का काम आखिरी चरण में है। 13 महीने बाद बेरीकेट्स हटने से रास्ता साफ दिख रहा है और जल्द ही इसे आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे और सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी मामला नहीं सुलझा था, लेकिन सातवें दौर की बैठक के दौरान सरकार ने बॉर्डर खाली करने का प्लान बनाया और अब रास्ते खाली हो रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो बुधवार को पंजाब के शम्भू और खिनौरी बॉर्डर को खुलवाने की तैयारी किसान की केंद्र सरकार के साथ होने वाली 7वें दौर की बैठक के एक दिन पहले ही बन गई थी। वैसे तो ये बैठक शाम को 5 बजे होनी थी, लेकिन एक खास रणनीति के तहत इसका समय बदला गया और बैठक को शाम पांच बजे की बजाए सुबह 11 बजे रखा गया। किसान सरकार के इसी चक्रव्यूह को नहीं समझ सके।

बैठक खत्म होते ही कार्रवाई शुरू

शाम 4 बजे जैसे ही बैठक खत्म हुई और किसान पंजाब के मोहली पहुंचे तो पंजाब सरकार का एक्शन शुरू हो गया। यहां पर पहले से ही पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन के लिए मंगलवार को पंजाब के डीजीपी और स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला की अध्यक्षता में हाईलवेल बैठक हुई थी। बॉर्डर खाली करवाने के लिए पंजाब पुलिस के साथ ही 5000 जवानों को तैयार किया गया था।

जल्द शुरू होगी वाहनों की आवाजाही

शंभू बॉर्डर पर तेजी के साथ रास्ता खोलने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा से पंजाब की तरफ आने वाले रास्ते को कल से ही साफ करने का काम चल रहा था, जो अब पूरा होता दिख रहा है। इस रास्ते से सभी बड़े बेरीकेट्स हटा दिए गए हैं और साफ सफाई का काम आखिरी चरण में है। 13 महीने बाद हटाए गए बड़े बेरीकेट्स के बाद पूरा रास्ता अब साफ दिख रहा है। पुलिस जल्दी ही इसे आवाजाही के लिए खोल देगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment