Search
Close this search box.

हिसार एयरपोर्ट का पी एम मोदी करेंगे उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाराजा अग्रसेन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट हिसार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के लोगों को जल्द 2 नई सौगात देने वाले हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पीएम मोदी जब भी हरियाणा दौरे पर आते हैं, तो वह प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर जिले में 800 मेगावाट क्षमता के नये ताप विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

सौगातों की बारिश

सैनी ने कहा कि मोदी जब भी हरियाणा आए हैं, उन्होंने राज्य को उपहार दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सैनी के अनुसार, मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि यह प्रदेश का पहला एयरपोर्ट होगा। इसका निर्माण 7200 एकड़ की जमीन पर तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में एक टर्मिनल तैयार किया जा चुका है, जबकि दूसरे चरण में 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है। हरियाणा के दौरे पर आने के बाद पीएम मोदी इस एयरपोर्ट से विमान के संचालन का शुभारंभ करेंगे।

7 हजार करोड़ की लागत से बनेगा थर्मल प्लांट

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री यमुनानगर जिले में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट (डीसीआरटीपीपी) में 7,272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की नई इकाई की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना को पूरा होने में 52 महीने का समय लगेगा। यह प्लांट बनने से प्रदेश की ऊर्जा उत्पादन 3000 मेगावाट से ज्यादा हो जाएगी। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment