

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या स्थित राम मंदिर में आज भगवान राम का सूर्यतिलक होगा। भक्तों का जनसैलाब रामनगरी में उमड़ पड़ा है। वहीं बंगाल में रामनवमी को लेकर जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
देशभर में रामनवमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा और आरती हो रही है। सुबह से ही देश भर के मंदिरों में देवी मां के भक्तों की भीड़ लगी है। वहीं भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या भी में रामनवमी को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। राम मंदिर में आज भगवान राम का सूर्यतिलक होना है। रामनवमी को लेकर जहां यूपी के 42 जिलों में अलर्ट है वहीं पश्चिम बंगाल में भी तनाव देखा जा रहा है। आज जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कई जगह शर्तों के साथ शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। वहीं पीएम मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं।
बंगाल में कई जगह निकाली जाएगी शोभा यात्रा
पश्चिम बंगाल में आज जगह-जगह रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बीजेपी के बड़े नेता इन यात्राओं में शामिल होंगे। हावड़ा में अंजनी पुत्र सेना और VHP को शर्तों के साथ शोभा यात्रा की इजाजत मिली है। जाधवपुर यूनिवर्सिटी में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद ABVP पूजा करने पर अड़ा।
पीएम मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्रीराम!
नागपुर के राम मंदिर में मंगल आरती
महाराष्ट्र में भी रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। नागपुर के श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में मंगल आरती की जा रही है।
झंडेवालान और कालकाजी मंदिर में उमड़े भक्त
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी के अवसर पर झंडेवालान मंदिर और कालकाजी मंदिर में भक्त पहुंच रहे हैं। झंडेवालान मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया।
अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भीड़
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु पावन स्नान के लिए सरयू नदी के तट पर पहुंच रहे हैं।
नंदीग्राम में राम मंदिर की रखी जाएगी नींव
रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में आज राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इस राम मंदिर की नींव रखेंगे। यह मंदिर साढ़े 3 बीघे में बनाया जा रहा है।
