Search
Close this search box.

श्रीनगर के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीनगर के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकी हमले के बाद आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। यह बैठक खत्म हो चुकी है। इस बीच राहुल गांधी कल यानी 25 अप्रैल को श्रीनगर के दौरे पर जाने वाले हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली ये बैठक खत्म हो चुकी है। इस बीच अब यह जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल श्रीनगर के दौरे पर जाने वाले हैं। इस बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बयान जारी किया गया है।

कांग्रेस ने की निंदा

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस पार्टी ने शोक व्यक्त करते हुए इस घटना की निंदा की है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। कांग्रेस पार्टी ने दुख में डूबे परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पूरी एकजुटता से उनके साथ खड़े होने की बात कही। कांग्रेस ने कहा “यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमला, जिसकी साजिश पाकिस्तान द्वारा रची गई, हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदू नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना पूरे देश में भावनाएं भड़काने की एक सोची-समझी साजिश थी। हम इस गंभीर उकसावे के बावजूद शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और संकट की इस घड़ी में हमारी सामूहिक शक्ति को दोहराते हैं।”

कांग्रेस ने कही ये बात

कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि कांग्रेस कार्यसमिति शांति की अपील करती है और सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता और एकता के साथ लड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराती है। कांग्रेस कार्यसमिति उन स्थानीय पोनिवालों और पर्यटक गाइडों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिनमें से एक ने पर्यटकों की रक्षा करते हुए शहादत दी। उनका यह वीरतापूर्ण बलिदान उस भारत की मूल भावना को सजीव करता है, जहां निःस्वार्थ सेवा, मानवता और एकता सर्वोपरि हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment