Search
Close this search box.

नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई है। इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच इजराय के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया और उन्होंने इस घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हुई है। इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और सबको इंतजार है कि कब भारत सरकार कोई बड़ा एक्शन लेगी। देश के अलावा दुनियाभर के देशों में इसे लेकर नाराजगी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की बेंजामिन नेतन्याहू ने निंदा की। उन्होंने बारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू से पीएम मोदी ने आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।

जॉर्डन के राजा ने की पीएम मोदी से बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि जॉर्डन के किंग अब्दु्ल्ला ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पोन किया और इस भयानक आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में खारिज किया जाना चाहिए और इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने किंग अब्दुल्ला (द्वितीय) को उनके एकजुटता के संदेश के लिए धन्यवाद दिया और इस जघन्य हमले के पीछे अपराधियों और लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भारत के लोगों की भावनाओं को साझा किया।

 

 

इन देशों के प्रमुखों ने पीएम मोदी से की बात

बता दें कि इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीम रामगोलम, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम नरेंद्र मोदी को कॉल कर चुके हैं और इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। बता दें कि भारत सरकार द्वारा आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment