Search
Close this search box.

झारखंड में 6 मई को कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

संविधान बचाओ’ रैली के बाद कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है।

कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की राज्यस्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली 6 मई को आयोजित की जाएगी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाग लेंगे।

पहले 3 मई को होने वाली थी रैली

पहले यह रैली तीन मई को आयोजित होने वाली थी। कमलेश ने कहा, “पार्टी ने राज्य स्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली को तीन मई के बजाय छह मई को करने का फैसला किया है। रैली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि कई मंत्री, विधायक और सांसद भी रैली में भाग लेंगे जो संभवतः पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी।

रैली के बाद विस्तारित कार्यसमिति की बैठक

कमलेश ने बताया कि रैली के बाद पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है।’’

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment