Search
Close this search box.

श्रेयस अय्यर पर BCCI ने लगाया जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस मुकाबले के बाद अय्यर को अब बीसीसीआई की तरफ से जुर्माने का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनका बल्ला पिछले कुछ मैच में थोड़ा खामोश देखने को मिला था, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में एकबार फिर से शानदार वापसी करने के साथ अपनी टीम के लिए 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर अपनी टीम की जीत से जहां खुश थे तो वहीं उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ा झटका उस समय लगा जब उन्हें स्लो ओवर रेट के चलते भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स की टीम सीएसके के खिलाफ मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही।

श्रेयस पर बीसीसीआई ने लगाया 12 लाख का जुर्माना

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम अपने तय समय से लगभग 2 ओवर्स पीछे थी, जिसके चलते उन्हें पहले मुकाबले के दौरान जहां 19वें ओवर की शुरुआत से पहले एक अतिरिक्त फील्डर सर्कल के अंदर रखना पड़ा। वहीं मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई की तरफ से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि अय्यर की ये इस सीजन स्लो ओवर रेट को लेकर पहली गलती थी जिसके चलते उनपर आईपीएल आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत सिर्फ 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

ऑरेंज कैप लिस्ट में फिर टॉप-10 में पहुंचे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में अब तक 10 मैचों में खेलते हुए 51.42 के औसत से 360 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, वहीं इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। अय्यर का इस सीजन बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रेट 180 से अधिक का देखने को मिला है, वहीं तीन बार वह नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं, जिसमें उनके बल्ले से 97 रनों की नाबाद सर्वाधिक रनों की पारी देखने को मिली है। बता दें कि श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment