Search
Close this search box.

अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत पर एस जयशंकर का बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री के बीच बातचीत।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की है। भारत ने अमेरिका के सामने अपना पक्ष रख दिया है।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच बातचीत हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को साफ तौर पर कह दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरें में लाया जाना चाहिए। बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच जंग शुरू होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

क्या बोले एस जयशंकर?

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर के अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बारे में जानकारी दी है। एस जयशंकर ने कहा- “कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

 

 

रुबियो ने पहलगाम हमले पर जताया दुख

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत के दौरान पहलगाम में हुए ‘भयानक’ आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया है। बता दें कि इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। मार्को रुबियो ने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने की ये अपील

इधर, कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता जाहिर की है। तीनों देशों ने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने तथा कूटनीतिक तरीके से इस पूरे मुद्दे का समाधान करने की अपील की है। कतर ने कहा है कि संकटों और विवादों के समाधान के लिए बातचीत ही सबसे बेहतर तरीका है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment