संभल के CO अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनुज चौधरी
संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। होली के दौरान अपने बयान को लेकर वह काफी विवादों में रहे थे।

होली के दौरान अपने बयान को लेकर विवादों में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि इस मामले की अभी भी जांच कराई जा रही है। फिलहाल अनुज चौधरी को संभल सर्किल से हटा दिया गया गया। अब अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का CO बनाया गया है। वहीं अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को संभल का CO बनाया गया है।

‘रंग से दिक्कत है तो घर में रहें’

दरअसल, होली से पहले शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने पत्रकारों से कहा था, ‘होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए।’’ उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी पर भी जोर दिया था।

‘सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी’

इसके अलावा अनुज चौधरी ने कहा था, ‘‘जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। लोग रंग लगाकर, मिठाइयां और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं। इसी तरह, ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं। दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।’’ अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी। वो गुझियां खाएं, हम सेवइयां खाएं। लेकिन दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं। फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
18:50