Search
Close this search box.

प्‍लेऑफ से पहले बेंगलुरु को लगा बड़ा झटका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी आरसीबी
आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से हो रहा है। बेंगलुरु ने प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया। चेन्‍नई के खिलाफ अहम मैच में बेंगलुरु जोश हेजलवुड के बिना उतरी। ऐसे में सवाल उठने लगा कि प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी बेंगलुरु ने इतना बड़ा चेंज क्‍यों किया। आरसीबी की ओर से लुंगी एनगिडी ने आईपीएल डेब्‍यू किया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ अहम मैच में आरसीबी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना उतरी। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठने लगा कि प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी बेंगलुरु ने आखिर इतना बड़ा चेंज क्‍यों किया। आरसीबी की ओर से दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आईपीएल डेब्‍यू किया। 

18 विकेट चटका चुके हैं हेजलवुड
हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस के दौरान आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने हेजलवुड को बाहर करने के बारे में भी बात नहीं की। ऐसे में फैंस अनुमान लगाने लगे कि उन्‍हें आराम दिया गया है या फिर वह चोट से जूझ रहे हैं। 

मैच में कमेंट्री के दौरान क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने बाद में पुष्टि की कि हेजलवुड को कंधे में चोट थी, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया। इसके अलावा फिल सॉल्ट को भी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। जैकब बेथेल ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग की। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच के लिए प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।

RCB की प्लेइंग इलेवन

जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल। 

CSK की प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment