

वाराणसी के पद्मश्री बाबा शिवानंद महाराज का निधन हो गया है। पीएम मोदी ने उनके निधन के मौके पर दुख जताया है।
वाराणसी के पद्मश्री बाबा शिवानंद महाराज का निधन हो गया है। 30 अप्रैल को वाराणसी के सर सुंदर लाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। बाबा शिवानंद की उम्र 129 वर्ष बताई जा रही है और वह वाराणसी के कबीर नगर के रहने वाले थे।
वह अपने योग और दैनिक दिनचर्या के साथ लंबी आयु के लिए पूरे देश में जाने जाते थे। पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान उनका, पीएम को झुककर प्रणाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पीएम मोदी ने जताया दुख
बाबा शिवानंद के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, ‘योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था। शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।’
कौन थे शिवानंद बाबा?
स्वामी शिवानंद बाबा, वाराणसी के प्रसिद्ध योग गुरु थे और उनका जन्म 8 अगस्त 1896 को अविभाजित बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश) के श्रीहट्ट जिले में हुआ था। उनकी उम्र 128-129 वर्ष बताई जाती है, जिसके आधार पर उन्हें दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों में से एक माना जाता था। 2022 में भारत सरकार ने उन्हें योग और समाज सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया, जिससे वह इस सम्मान को पाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने।
शिवानंद बाबा का बचपन बहुत गरीबी में बीता। 6 वर्ष की उम्र में उनके माता-पिता और बहन की भूख के कारण मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपने गुरु, बाबा ओंकारनंद गोस्वामी के सान्निध्य में आध्यात्मिक और योग की शिक्षा ग्रहण की।
