

RCB के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला गया। यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था, जहां दोनों टीम की तरफ बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। RCB की तरफ से विराट कोहली, जैकब बैथेल और रोमारियो शेफरफ ने अर्धशतक जड़ा। वहीं चेन्नई की तरफ से आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में आयुष म्हात्रे ने फिफ्टी लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आयुष म्हात्रे ने संजू सैमसन को छोड़ा पीछे
आयुष म्हात्रे ने इस मैच में 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया और वह आईपीएल के इतिहास में फिफ्टी लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 17 साल और 291 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया। इस मामले में उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया। सैमसन ने 18 साल और 169 दिन की उम्र में अर्धशतक पूरा किया था। आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हैं। उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दूसरे नंबर पर रियान पराग का नाम है। रियान ने 17 साल और 175 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था और वो इस लीग में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
- 14 साल 32 दिन – वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम जीटी, 2025
- 17 साल 175 दिन – रियान पराग (आरआर बनाम डीसी, 2019
- 17 साल 291 दिन – आयुष म्हात्रे (सीएसके) बनाम आरसीबी, 2025*
- 18 साल 169 दिन – संजू सैमसन (आरआर) बनाम आरसीबी, 2013
- 18 साल169 दिन – पृथ्वी शॉ (डीसी) बनाम केकेआर, 2018
शतक लगाने से चूके आयुष म्हात्रे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 48 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान म्हात्रे ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। जिस लय में वो बल्लेबाजी कर रहे थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन 94 के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए। म्हात्रे की ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।
