

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। सेना ने पीओके स्थित मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया है।
भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। भारत की इस कार्रवाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत ने सटीक निशाना लगाया है, केवल आतंकवादियों के अड्डे उड़ाए गए हैं।
9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद इस बड़े हमले को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया भारतीय हमले में आतंकी हाफिज सईद के ठिकाने ध्वस्त हो गए। आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह कर दिया गया। लश्कर के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। मुरीदके कैंप पर मिसाइलें दागी गईं। बहावलपुर अड्डे पर मिसाइल गिरी। भारत ने पीओके के मुजफ्फराबाद में भी स्ट्राइक किया। बाघ अड्डे में भी हमला किया गया। पीओके के धामोल और कोटली में भी मिसाइल अटैक किया गया। पाकिस्तान के अहमदपुर में आतंकी अड्डा भी तबाह हुआ।
हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए
पाकिस्तानी मीडिया के दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि की गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ये हमला किया गया है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक के बाद कहा कि न्याय हुआ, जय हिंद। भारतीय सेना ने कहा कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। भारतीय सेना के मुताबिक, भारत ने सारे हमले अपने एयरस्पेस से किए। पाकिस्तान ने माना भारत ने स्ट्राइक किया।
पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले हुए थे, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। जान गंवाने वालों में एक नेपाली नागरिक भी था। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।
