

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। भारत की ओर से इस तरह का कदम उठाए जाने के बाद रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एक बार फिर बता दिया है कि आतंक का साथ देने वालों का अंजाम क्या होता है। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। भारत की ओर से की गई इस सैन्य कार्रवाई के बाद रूस का बयान भी सानने आया है। रूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ने पर गहरी चिंता जताई है।
‘रूस आतंकवाद की निंदा करता है’
सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा के हवाले से कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव से हम बेहद चिंतित हैं।” जाखारोवा ने कहा कि रूस आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है, इसके सभी स्वरूपों का विरोध करता है।
‘रूस करता है संयम बरतने की अपील’
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि रूस इस बुराई से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरे विश्व समुदाय के प्रयासों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर देता है। जाखारोवा ने कहा, “हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं जिससे क्षेत्र में स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोला रूस
मारिया जाखारोव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर एक बयान में कहा, “हमें उम्मीद है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के प्रावधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर शांतिपूर्ण, राजनीतिक व कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जाएगा।”
