

BRS नेता के कविता ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को रद्द करने की अपील की है। दरअसल तेलंगाना सरकार ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए व्यापक व्यवस्था की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और एमएलसी के. कविता ने तेलंगाना सरकार से राज्य में हो रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को स्थगित करने की अपील की है। कविता ने कहा कि जिस प्रकार आईपीएल मैचों को सस्पेंड किया गया है। उसी प्रकार मिस वर्ल्ड कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए सरकार को विचार करना चाहिए।
आईपीएल की तरह मिस वर्ल्ड कार्यक्रम भी सस्पेंड किए जाएंः कविता
उन्होंने कहा कि हमें ऐसे निर्णय लेने में बहुत सुस्ती नहीं दिखानी चाहिए। हमें ऐसा नहीं दिखाना चाहिए कि हम इस समय एक मनोरंजन कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहे हैं। इसलिए मैं तेलंगाना सरकार से इस मिस वर्ल्ड कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध करती हूं। आईपीएल एक बहुत बड़ा आयोजन है और सशस्त्र बलों के सम्मान में इसका कार्यक्रम भी पुनर्निर्धारित किया गया है। कविता ने कहा हालांकि मिस वर्ल्ड कार्यक्रम लोकप्रिय है और दुनिया भर में इसे व्यापक रूप से देखा जाता है, लेकिन देश में युद्ध के इस समय में सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करना उचित नहीं है।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शनिवार से शुरू
उधर, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रत्येक प्रतिभागी एक अनूठी सांस्कृतिक पहचान और एक मिशन को मंच पर प्रस्तुत करेंगी, जो प्रतियोगिता की विषय वस्तु ‘उद्देश्यपूर्ण सौंदर्य’ को दर्शाता है। भारत, अमेरिका, वेनेजुएला और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों और ग्वाडेलोप, जिब्राल्टर, मार्टीनिक और कुराकाओ जैसे क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 110 प्रतिभागी पहले ही हैदराबाद पहुंच चुकी हैं।
यह प्रतियोगिता 31 मार्च तक जारी रहेगी। फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को तेलंगाना के विभिन्न पारंपरिक नृत्य रूपों के माध्यम से मंच पर पेश किया गया। इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत तेलंगाना के राज्य गीत के साथ हुई, जिसके बाद 250 कलाकारों ने शानदार ‘पेरीनी’ नाट्य प्रस्तुत किया। अमेरिका और कैरिबियाई देशों की प्रतिभागियों का स्वागत कोम्मू कोया नृत्य के साथ किया गया, जबकि अफ्रीकी प्रतिभागियों का स्वागत गोंड जनजाति द्वारा प्रस्तुत जीवंत गुसाडी नृत्य से किया गया।
