Search
Close this search box.

DGMO की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट
अगर पाक ने फिर से सीजफायर तोड़ा तो उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा। यह बात डीजीएमओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी।

पाकिस्तान को आज भारत की ओर से सख्त चेतावनी दे दी गई है कि अगर उसने फिर से सीजफायर तोड़ा तो उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा। यह बात डीजीएमओ राजीव घई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी। डीजीएमओ ने बताया कि कल खुद पाकिस्तान ने सीजफायर की पहल की। दोपहर 3.35 मिनट पर उन्हें फोन किया और कहा कि सीजफायर की बात की। शाम 5 बजे से सीजफायर का फैसला हुआ और कुछ घंटे बाद ही उनके ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल होने लगे। डीजीएमओ ने कहा कि अगर आज रात पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा।

जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट

डीजीएमओ ने कहा कि आर्मी चीफ ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के उल्लंघन की सूरत में सैन्य अधिकारियों को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है। 10-11 मई की रात को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद आज सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं के सैन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है।

 

 

डीजीएमओ ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मारे गए 100 आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चार सात से 10 मई के बीच सीजफायर का उल्लंघन करने पर हुई गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।

बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने न केवल सीमा के पास पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया, बल्कि उनकी ताकत पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय की मौजूदगी वाले रावलपिंडी में भी महसूस की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जरिए कई महिलाओं की मांग का सिंदूर मिटाने वाली भारत विरोधी ताकतों और आतंकवादियों को दंडित किया है। रक्षा मंत्री ने लखनऊ के ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ में ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment