Search
Close this search box.

पाकिस्तान पर ओवैसी ने ली चुटकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान पर ओवैसी ने ली चुटकी

रविवार शाम को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक ब्रीफिंग में, भारतीय वायु सेना ने सैटेलाइट इमेज से इस बात की पुष्टि की कि रहीम यार खान वायु सेना अड्डे के रनवे को भारत ने अपनी स्ट्राइक में तबाह कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान को अपना ये हवाई अड्डा नॉन ऑपरेशनल करना पड़ा।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया और उन्हें खत्म कर डाला। इस हमले में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। मसूद अजहर का भाई भी इस हमले में अल्ला को प्यारा हो गया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भारत में मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसे भारत ने वायु सुरक्षा प्रणाली S 400 और आकाश ने हवा में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान के हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के 12 एयरबेस पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इन हमलों में पाकिस्तान के 40 सैन्य अफसर भी मारे गए। उन 12 एयरबेस में से एक रहीम यार खान एयरबेस था। जो भारतीय सेना के हमले में तबाह हो गया।

ओवैसी साहब ने तो पाकिस्तानियों के जख्म ही हरे कर दिए

इधर, पाक की बेवकूफ जनता अपनी झूठी जीत पर देश भर में जश्न मना रही थी। विजयी जुलूस निकाला जा रहा था लेकिन उनमें से कोई भी अपने नुकसान के बारे में जिक्र तक नहीं कर रहा था। हालांकि झूठी जीत में मदमस्त पाकिस्तान की जनता ने अपनी जबरदस्त धुनाई की बात तो नहीं की लेकिन हमारे देश के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक पोस्ट से पाकिस्तानियों के जख्मों को ताजा कर दिया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया और पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए कहा कि, “क्या शहबाज शरीफ और असीम मुनीर अपने भाड़े पर लिए गए चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?” ओवैसी के इस पोस्ट ने पाकिस्तान की जनता और वहां की सेना के जख्मों को हरा कर दिया।

रहीम यार खान एयरबेस हुआ नॉन ऑपरेशनल घोषित

मालूम हो कि भारत ने अपने हमले में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान रहीम यार खान एयरबेस को इस कदर तबाह किया कि अब वहां से कोई काम तक नहीं हो पा रहा। यानी कि ये एयरबेस पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। भारत की ओर से किए गए जवाबी हमले ने इस एयरपोर्ट के रनवे को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने फिलहाल एक हफ्ते के लिए इस एयरबेस को नॉन ऑपरेशनल घोषित कर दिया है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment