Search
Close this search box.

एयर मार्शल एके भारती के माता-पिता से पप्पू यादव ने की मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एयर मार्शल एके भारती के माता-पिता से पप्पू यादव ने की मुलाकात

ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले एयर मार्शल एके भारती के माता-पिता से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि एयर मार्शल ने जो भूमिका निभाई, उस पर हम सब गर्व महसूस कर रहे हैं।

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को एयर मार्शल एके अवधेश कुमार भारती के माता पिता से जिले के झुन्नी कलां गांव में मुलाकात की। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई अभियानों में भारतीय वायुसेना के अधिकारी एके भारती की अहम भूमिका मानी जाती है। बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई थी। इस ऑपरेशन को नाम मिला था ऑपरेशन सिंदूर।

एयर मार्शल एके भारती के माता-पिता से मिले पप्पू यादव

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव ने कहा कि उन्होंने अधिकारी का अभिनंदन करने और उनके माता-पिता से बातचीत करने के लिए उनके पैतृक गांव का दौरा किया। पप्पू यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘यह केवल पूर्णिया के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। जिस तरह से हमारे बहादुर जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया और एयर मार्शल भारती ने जो भूमिका निभाई, उस पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। मैंने आज उनके माता-पिता से आशीर्वाद लिया।’ उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि भारत की पहचान, सम्मान और संप्रभुता की जीत है। हमें वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है कि एयर मार्शल भारती यहां के बेटे हैं।’’

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को किया पस्त

एयर मार्शल भारती ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्णिया के सरकारी स्कूल से और फिर झारखंड के तिलैया में सैनिक स्कूल से पढ़ाई की। बाद में, वह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी गए और 1987 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए। बता दें कि भारतीय सेनाओं द्वारा जब पीओके और पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया तो पाकिस्तान ने भारत पर करीब 100 से अधिक मिसाइल दागे। हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और रडार सिस्टमों को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया और सीजफायर का प्रस्ताव दिया। इस सीजफायर प्रस्ताव पर फिलहाल के लिए सहमति बन गई है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment