Search
Close this search box.

मुंम्बई में पोड टैक्सी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

8.80 किमी लंबे पॉड टैक्सी के मार्ग पर कुल 38 स्टेशन होंगे। आसमान में दौड़ने वाली टैक्सी में एक साथ छह यात्री सफर कर सकेंगे।

लंदन और आबूधाबी की तर्ज पर अब मुंबई के लोग भी आसमान में चलने वाली पॉड टैक्सी से सफर कर सकेंगे। मुंबई में बढ़ते यातायात की समस्या से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पॉड टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की। ये पॉड टैक्‍सी बांद्रा और कुर्ला के रेलवे स्टेशन के बीच 8.8 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी। इस परियोजना को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) से पूरा किया जाएगा।

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की मंजूरी के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी। कुर्ला से बांद्रा के बीच ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दी है। इस रूट पर जमीन पर बेहद सीमित जगह होने की वजह से यात्रियों को तेजी से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पॉड टैक्सी चलाने का निर्णय लिया गया है। पॉड टैक्सी के लिए कुर्ला रेलवे स्टेशन से बांद्रा रेलवे स्टेशन के बीच जमीन से 25 से 30 मीटर ऊपर विशेष मार्ग तैयार किया जाएगा।

8.80 किमी लंबे पॉड टैक्सी के मार्ग पर कुल 38 स्टेशन होंगे

मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) के अनुसार, 8.80 किमी लंबे पॉड टैक्सी के मार्ग पर कुल 38 स्टेशन होंगे। आसमान में दौड़ने वाली टैक्सी में एक साथ छह यात्री सफर कर सकेंगे। यह टैक्सी 40 किमी प्रति घंटे के हिसाब से दौड़ने में सक्षम है। आमतौर पर बांद्रा से बीकेसी और कुर्ला स्टेशन से बीकेसी आने जाने में करीब 45 मिनट का समय लगता है। इससे आम नागरिकों के साथ खास कर उन कर्मचारियों को फायदा होगा जो बीकेसी के इलाके के विभिन्न संस्थान में काम करते हैं। गौरतलब है कि बीकेसी मुंबई सहित देश का प्रमुख कारोबारी हब है।

क्या होता है पॉड टैक्सी

पॉड टैक्सी के संचालन के लिए कुर्ला के बांद्रा के बीच एलिवेटेड मार्ग तैयार किया जाएगा। यात्रियों के लिए हर कुछ मिनट के अंतर में हवाई टैक्सी की सेवा उपलब्ध होगी। एलिवेटेड मार्ग होने से आसमान में दौड़ने वाली पॉड टैक्सी सड़क मार्ग की तुलना में कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेगी। छह यात्री पूरी टैक्सी बुक कर के भी बीच के किसी भी स्टेशन पर बिना रुके अपना सफर पूरा कर सकते है। पॉड टैक्सी रोड और रेल ट्रांसपोर्ट का हाइब्रिड मोड होती है जो ड्राइवरलेस सिस्टम से ऑपरेट किए जाते हैं और बताए गए या सेव किए रूट्स के अनुसार चलते है ।

पॉड टैक्सी से हल होगी कारोबारी हब में ट्रैफिक की समस्या

बीकेसी से कुर्ला के बीच ट्रैफिक की समस्या कम करने के लिए पिछले कई सालों से सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए सड़क को चौड़ा किया गया, इस रूट पर विशेष बस चलाई गई, बैटरी से चलने वाले बाइक या साइकल तक दौड़ाने का प्रयोग किया गया। कई प्रयास के बावजूद यहां की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट का अंतिम स्टेशन मुंबई के बीकेसी में बन रहा है। ऐसे में भविष्य में बुलेट ट्रेन के यात्री भी बीकेसी पहुंचेंगे। समस्या के विकट होने से पहले सरकार ने जमीन के बजाए आसमान में पॉड टैक्सी दौड़ाने की योजना तैयार की है।

बीकेसी मुंबई का कारोबारी हब है। देशी और विदेशी कई बड़ी कंपनियों और बैंक के मुख्यालय बीकेसी में है। रोजाना बीकेसी में करीब 6.50 लाख लोग ट्रैवल करते हैं, जिनकी तादाद देखते हुए बांद्रा और कुर्ला में मौजूद बस सेवा, काली पीली टैक्सी, रिक्शा, प्राइवेट बसें सभी मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन विफल हो जाते है। माना जा रहा है कि पॉड टैक्सी की शुरुआत के साथ लोगों को इस भीड़भाड़ और ट्रैफिक से निजात मिलेगी और उनका सफर आसान और सुविधाजनक होगा ।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment