बोकारो में पुलिस थाने के पास ज्वैलरी शॉप में डकैती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो में पुलिस थाने के पास ज्वैलरी शॉप में डकैती

बोकारो में पिस्तौल की नोंक पर बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान को लूट दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया।

झारखंड के बोकारो जिले में हथियार से लैस बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया। चार की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने अंगूठी लेने के बहाने दुकान में घुसे फिर दुकानदार को पिस्टल दिखाकर सारे गहने लूट लिया और आसानी से फरार भी हो गए।

पुलिस थाने के पास दुकान में डकैती

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम के समय भीड़ भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। चास थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हथियार बंद अपराधियों ने दुकान को लूट लिया। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।

दुकानदार और ग्राहकों को बनाया बंधक

बताया जा रहा है कि बोकारो के उपनगर कहे जाने वाले चास शहर के चास स्थित व्यस्त बाजार क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 6:30 बजे एक दुकान में चार हथियारबंद घुस गए। घटना के दौरान दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार और स्टाफ को बंधक बनाकर डकैतों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए पूरी दुकान को लूट लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों अपराधी पिस्तौल से लैस थे और वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। दुकान में घुसते ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को डराकर एक कोने में बैठा दिया और तिजोरी सहित काउंटर में रखे सोना-चांदी के सभी आभूषण समेट लिए।

वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार

डाका डालने के बाद सभी आरोपी आराम से फरार हो गए। घटना के बाद दुकान मालिक घबराए हुए थे और कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है। दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी नुकसान का सटीक आकलन संभव नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के आभूषण लूटे गए हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment