एअर इंडिया के CEO का AAIB रिपोर्ट पर आया बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CEO कैंपबेल विल्सन ने साफ किया है कि विमान में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस की खराबी नहीं थी।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि विमान में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस की खराबी नहीं थी। उन्होंने कर्मचारियों को पत्र लिखकर जल्दबाजी में नतीजे पर न पहुंचने की सलाह दी है। CEO ने ये भी बताया कि हादसे के बाद एहतियात के तौर पर DGCA की निगरानी में एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की जांचहुई।

बीते महीने एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था। अब इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने साफ किया है कि विमान में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस की खराबी नहीं थी।

उन्होंने अपने कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में ये बात साफ की और हादसे पर जल्दबाजी में नतीजे न पहुंचने की सलाह दी है।

CEO ने ये भी बताया कि हादसे के बाद एहतियात के तौर पर DGCA की निगरानी में एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की जांच की गई। कुछ ही दिनों में ये जाँच पूरी हुई और सभी विमान उड़ान के लिए पूरी तरह फिट पाए गए।

विल्सन ने कहा, “हम हर ज़रूरी जांच को पूरा करते हैं और अगर भविष्य में कोई नई जांच का सुझाव आया तो उसे भी पूरा करेंगे।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment