लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली रोमांचक जीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत बनाम इंग्लैंड
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में भारत की टीम 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जिसे अंग्रेज टीम ने 22 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 193 रन का टारगेट रखा था। लेकिन भारतीय टीम जवाब में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया, जिस वजह से अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों ने पहली पारी में बनाए थे 387 रन

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 387 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। उनके अलावा जैमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रनों का योगदान दिया। जवाब में टीम इंडिया भी पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया था, उनके अलावा ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए आई तो वहां भी उनके बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दूसरी पारी में अंग्रेज टीम लगातार विकेट गंवाती रही। वहां भी जो रूट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 और हैरी ब्रूक ने 23 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खाते में दो-दो विकेट आए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन बनाने में कामयाब रही।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

जिस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाज इस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कर रहे थे उसको देखते हुए सभी को उम्मीद थी कि भारत 193 रन के टारगेट को बेहद आसानी से हासिल कर लेगा। लेकिन टेस्ट मैच में चौथी पारी का दबाव अलग ही लेवल पर होता है और ऐसा ही कुछ भारत की बैटिंग के दौरान देखने को मिला। चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाज दबाव में बिखरते चले गए। चाहे वह यशस्वी जायसवाल हो या शुभमन गिल या करुण नायर किसी ने भी क्रीज पर टिक कर बैटिंग करने की कोशिश नहीं की।

टॉप ऑर्डर में केएल राहुल और लोअर ऑर्डर में रवींद्र जडेजा ने कुछ हद तक टीम को जिताने की कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। अंत में भारत की पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में आर्चर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उसके अलावा बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स के खाते में दो-दो विकेट आए। इस पारी में जडेजा भारत की बल्लेबाजी में एकमात्र हीरो रहे, वह 181 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment