

दिल्ली पुलिस विभाग में अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। राजेश खुराना को स्पेशल सीपी दिल्ली पुलिस हाउसिंग विभाग भेजा गया है, तो वहीं नीरज ठाकुर को स्पेशल सीपी फाइनेंस, एसक्ट्रा प्रभार विजिलेंस दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट…
दिल्ली पुलिस में कई अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक राजेश खुराना स्पेशल सीपी दिल्ली पुलिस हाउसिंग विभाग का कार्यभार संभालेंगे, तो वहीं नीरज ठाकुर स्पेशल सीपी फाइनेंस, एसक्ट्रा प्रभार विजिलेंस की जिम्मेदारी निभाएंगे। गरीमा भटनागर को स्पेशल सीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है, तो वहीं धीरज कुमार स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह से एमएन तिवारी ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी बनाए गए हैं तो वहीं मधुर वर्मा ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज बनाए गए हैं। नूपुर प्रसाद को लाइसेंसिंग से ज्वाइंट सीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट
1. श्री राजेश खुराना,
आईपीएस:1994 बैच से
दिल्ली पुलिस में कार्यभार ग्रहण करने पर
विशेष पुलिस आयुक्त (एमडी)/दिल्ली
पुलिस आवास
निगम लिमिटेड
2. श्री नीरज ठाकुर,
आईपीएस:1994
विशेष पुलिस आयुक्त (एमडी)/दिल्ली
पुलिस आवास
निगम लिमिटेड
(विशेष पुलिस आयुक्त/सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार)
विशेष पुलिस आयुक्त/प्रावधान एवं
वित्त विभाग
(विशेष पुलिस आयुक्त/सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार)
3. सुश्री गरिमा भटनागर,
आईपीएस:1994
विशेष पुलिस आयुक्त/प्रावधान एवं वित्त विभाग
विशेष पुलिस आयुक्त/आर्थिक अपराध शाखा
4. श्री धीरज कुमार,
आईपीएस:2004
संयुक्त पुलिस आयुक्त (निदेशक)
दिल्ली पुलिस
अकादमी
संयुक्त पुलिस आयुक्त/सशस्त्र पुलिस
5. श्री एम.एन. तिवारी,
आईपीएस:2004
संयुक्त पुलिस आयुक्त/सशस्त्र
पुलिस
संयुक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा
6. श्री मधुर वर्मा
(आईपीएस:2005)
दिल्ली पुलिस में कार्यभार ग्रहण करने पर
पुलिस
संयुक्त पुलिस आयुक्त/मध्य
रेंज
7. श्री ए.वी. देशपांडे,
आईपीएस:2006
संयुक्त पुलिस आयुक्त/संचालन (पीसीआर
और संचार)
संयुक्त पुलिस आयुक्त/संचालन (पीसीआर और
संचार)
(लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार)
8. सुश्री नूपुर प्रसाद,
आईपीएस:2007
संयुक्त पुलिस आयुक्त/लाइसेंसिंग संयुक्त पुलिस आयुक्त/आर्थिक अपराध शाखा
9. श्री जगदेव सिंह,
दानिप्स:2014
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा
(सीडीसी)
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पूर्वी
जिला (सीडीसी)
10. श्री सुनील,
दानिप्स:2014
अतिरिक्त डीसीपी/पूर्व
जिला (सीडीसी)
अतिरिक्त डीसीपी/उत्तर-पश्चिम
जिला (सीडीसी)
11. श्री अभिषेक गुप्ता,
डीएएनआईपीएस:2016
एसीपी/मॉडल टाउन अतिरिक्त डीसीपी/से
पुलिस विभाग में कुछ दिनों पहले हुआ था ट्रांसफर
दो दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक अहम आदेश के तहत कुल 30 से अधिक एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) और निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) को तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर किया गया था।
देखें पूरी लिस्ट
- एसीपी विजय कुमार नागर को शाहदरा/SHD से वेलफेयर शाखा में भेजा गया था।
- एसीपी जगदीश प्रसाद विवेक विहार से शाहदरा जिला मुख्यालय भेजे गए।
- एसीपी अनिल कुमार को कनॉट प्लेस से नई दिल्ली जिला भेजा गया।
- एसीपी शैलेन्द्र सिंह को सुभाष प्लेस से सुरक्षा शाखा में स्थानांतरित किया गया है।
- एसीपी युधविंदर सिंह को ट्रैफिक विभाग में भेजा गया है।
- इंस्पेक्टर अजय पाल तोमर को स्पेशल ब्रांच से SHO मेट्रो लाइन-3 बनाया गया है।
- इंस्पेक्टर विनोद यादव को SHO ओखला इंडस्ट्रियल एरिया नियुक्त किया गया है।
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच, रेलवे, क्राइम ब्रांच, एयरपोर्ट, लाइसेंसिंग यूनिट और विभिन्न जिलों के थानों में भी फेरबदल किए गए हैं.
इस तबादले को लेकर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इससे फील्ड में बेहतर तालमेल, जवाबदेही और कार्यक्षमता बढ़ेगी. साथ ही, विभिन्न यूनिटों में अनुभव साझा करने का अवसर भी मिलेगा।
