

साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई है। पनकी स्टेशन से भावपुर की ओर से जाते समय यह हादसा हुआ।
कानपुर के पास रेल हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई है। पनकी स्टेशन से भावपुर की ओर से जाते समय यह हादसा हुआ। यह हादसा लाइन नंबर 4 में इंटर करते समय हुआ। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत का काम चलाया जा रहा है। प्रभावित हिस्से में फिर से यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज में कानपुर-टुंडला सेक्शन पर भाऊपुर यार्ड के पास यह हादसा हुआ। ट्रेन मैनेजर ने शाम 4 बजकर 20 मिनट पर सूचना दी कि गाड़ी संख्या: 15269 (मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस) के दो डिब्बे (इंजन से छठा और सातवां) पटरी से उतर गए हैं। हादसे के तत्काल बाद रेलवे की ओर से हेल्पालाइन नंबर जारी किए गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
कानपुर
0512-2323018
0512-2323016
0512-2323015
इटावा
9151883732
टुंडला
7392959712
हाल में हुए रेल हादसे
पिछले कुछ दिनों में रेल हादसों की बात करें तो इससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सरकारी आंकड़ों में जहां एक ओर रेल दुर्घटनाओं में कमी का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ बड़ी घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा और परिचालन प्रणालियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
- 8 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक पैसेंजर ट्रेन ने एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिसमें तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
- 9 जून, 2025 को मुंबई उपनगरीय में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। अत्यधिक भीड़ के कारण चलती लोकल ट्रेनों से गिरकर पांच यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच हुई।
- जून 2024 में पंजाब के सरहिंद के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मालगाड़ी का लोको पायलट और सहायक लोको पायलट घायल हो गए।
- 17 जून, 2024 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए।
