

बेरोजगार युवक के खाते में 36 डिजिट की संख्या में रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया। ये रकम अरबों रुपये की है। पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने इस मामले में छानबीन की है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर गांव में एक युवक के खाते में अरबों रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया। युवक का नाम दीपक उर्फ दीपू है। वह बेरोजगार भी है। उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये (10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये) जमा होने का मैसेज आया।
पुलिस और आयकर विभाग ने मामले को लिया संज्ञान में
बेरोजगार युवक के इतनी राशि ट्रांसफर होने के बाद इलाके में हलचल मच गई। ग्रेटर नोएडा पुलिस और आयकर विभाग ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया। थाना दनकौर पुलिस ने कहा कि NAVI UPI App पर टैक्निकल ग्लिच के माध्यम से किसी बग के कारण यह केवल NAVI App पर ही इतना बैलेन्स दिखा रहा है।
बैंक बैलेंस अब भी दिखा रहा 0
पुलिस ने कहा कि PHONE PE पर लॉगिन करने के बाद युवक का वर्तमान बैलेन्स 0 दिखा रहा है। इसके अलावा ई मेल के माध्यम से युवक के वर्तमान बैंक स्टेटमेंट को मंगाया गया, जिसमें भी युवक का बैलेन्स 0 ही दिखा रहा है।
दो महीने पहले ही कोटक बैंक में खोला था अकाउंट
पुलिस इस मामले के बाकी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। जबकि आयकर विभाग इस राशि के स्रोत की जांच में जुट गया है। दीपक, जो हाल ही में अपने माता-पिता को खो चुका है और बेरोजगार है। उसने दो महीने पहले ही कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोला था। वह यूपीआई के जरिए छोटे-मोटे लेनदेन करता था।
अकाउंट को किया गया फ्रीज
शनिवार को उसके मोबाइल पर बैंक से अरबों रुपये जमा होने का मैसेज आया, जिसे देखकर वह हैरान रह गया। सोमवार को जब वह बैंक पहुंचा, तो उसे बताया गया कि उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। बैंक ने इस राशि के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
