

वाराणसी के अधिकतर इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घरों को छोड़ पलायन करने को मजबूर हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ बाढ़ राहत शिविर में रहे है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है। जिसमें कुछ युवक नाव में बैठकर शराब खरीदने पहुंचे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि रोड पानी से डूब गया है और उस पर नाव चल रही है। नाव में बैठकर कुछ युवक शराब खरीदने जा रहे हैं।
नाव से शराब खरीदने पहुंचे युवक
वायरल वीडियो वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके के विजयीपुरा का बताया जा रहा है। इसमें नाव पर सवार होकर कुछ युवक देशी शराब की दुकान पर शराब खरीदने जाते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि नाव चलाते हुए युवक शराब की दुकान पर पहुंचे जहां पर जलभराव है। दुकान के सामने लबालब पानी दिख रहा है। बाढ़ के पानी के बीच लोग शराब खरीदते वीडियो में देखे जा रहे हैं।
युवकों ने बयां किया दर्द
यह इलाका वरुणा नदी के किनारे बसा हुआ है और पूरे क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। देशी शराब खरीदने पहुंचे युवकों ने कहा कि हम सभी नाव से आज शराब खरीदने आये हैं। जिस तरीके से पानी बढ़ रहा है एक दो दिन में पानी दुकान के अंदर भी चला जायेगा। इनका दर्द यह भी है कि शराब खरीदने के लिए दुकानदार कैश पैसे मांग रहा है। वह कह रहा है कि ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं है।
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार
बता दें कि वाराणसी में सोमवार सुबह गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे घाटों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और दाह संस्कार व धार्मिक अनुष्ठान छतों और ऊंचे चबूतरे पर करने पड़े। दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आरती अब छतों पर की जा रही है, जबकि मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर दाह संस्कार ऊंचे चबूतरों पर किए जा रहे हैं। जिले के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर नदी में नावों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही हैं और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं।
