

ईरान पर इजरायल की ओर से किए गए बड़े हवाई हमले के बीच जमीन पर भी बड़ा अटैक हुआ है। यह हमला ईरान के पुलिस काफिले पर किया गया है। हालांकि अब तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में 10 अधिकारियों के मारे जाने की भी खबर है। हमला देश के दक्षिण-पूर्व में गोहर कुह में हुआ है जहां पुलिस काफिले पर गोलियां बरसाई गईं।
सुरक्षा बलों के वाहनों को बनाया गया निशाना
अफ़गानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के बलूच लोगों के लिए वकालत करने वाले समूह हलवाश ने ईरानी पुलिस वाहनों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हरी पट्टी से रंगे एक ट्रक की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। समूह द्वारा साझा की गई एक ग्राफिक तस्वीर में ट्रक की अगली सीट पर दो पुलिस अधिकारियों की लाशें दिखाई दे रही थीं।
बलूच राष्ट्रवादियों का विद्रोह
एपी के अनुसार अधिकारियों ने हमले के लिए किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है, न ही किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह हमला शनिवार की सुबह-सुबह पूरे ईरान में इजरायल द्वारा किए गए बड़े हमले के बाद हुआ। गौरतलब है कि तीनों देशों के बलूच क्षेत्रों में दो दशकों से भी अधिक समय से बलूच राष्ट्रवादियों द्वारा कम स्तर के विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है। ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान में जानकारी की पुष्टि करना मुश्किल बना हुआ है, जो दशकों से हेरोइन तस्करों से जुड़ी हिंसा का घर रहा है।
इस बीच, तालिबान ने कहा कि वे उन रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं कि अक्टूबर की शुरुआत में इस क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा अफगान प्रवासियों की हत्या की गई थी, एक ऐसी घटना, जिसने देशों के बीच संबंधों को और खराब करने की चेतावनी दी थी।
