

बांकेबिहारी मंदिर में वीकेंड पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। शनिवार और रविवार को भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती है। कुछ इस तरह का हाल दीपावली के बाद से लगातार देखने को मिल रहा है। भक्तों की भीड़ से वृंदावन के मंदिर की गलियां पट जाती हैं और स्थानीय लोगों को निकलने की जगह नहीं मिलती है।
वृंदावन। : बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को भी भक्तों की भीड़ का दबाव कम न हुआ। भीड़ से हालात बिगड़ते रहे और घंटों भीड़ के दबाव में श्रद्धालु रेंगते हुए मंदिर तक पहुंचे।
विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के ठहराव से हालात बदतर होते रहे। मंदिर की गलियों में सुबह से शाम तक आपाधापी का माहौल बना रहा।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वीकेंड की सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंचना शुरू हो गई। मंदिर के रास्तों में पुलिस ने बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोकना शुरू किया, तो हालात बदतर होते चले गए। श्रद्धालुओं का दबाल लगातार बढ़ रहा था और आगे बढ़ने की अनुमति श्रद्धालुओं को इसलिए नहीं मिल रही थी कि मंदिर के अंदर ठहराव खत्म नहीं हो रहा था।
मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के ठहराव ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जबकि गलियों में भीड़ के दबाव में हालात बदतर हो गए। मंदिर चबूतरे पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन रहा था।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया शरद ऋतु में ठाकुर के दर्शन समय के साथ भोग राग और पोशाक में रविवार से बदलाव हो गया है। अब ठाकुरजी को हल्के गर्म कपड़े की पोशाक ही दीपावली के बाद से धारण करवाई गई है। गर्म पोशाक के साथ ठाकुरजी को भोग में सूखे मेवा की मात्रा में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। ठाकुरजी को सर्दी से बचाव के लिए अब फूलों की माला की जगह मोदी का हार पहनाया जाएगा। फूलों से अब ठाकुरजी को दूर रखा जाएगा। मंदिर में भी फूलों की सजावट पर प्रतिबंध हो जाएगा। बांकेबिहारीजी मंदिर में दर्शन सुबह 8.45 से दोपहर 1 बजे और शाम 4.30 से रात 8.30 तक है।
लॉ कमीशन के पूर्व चेयरमैन ने लिया बांकेबिहारी का आशीर्वाद
लॉ कमीशन के पूर्व चेयरमैन एवं केंद्रीय लोकपाल सदस्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी शनिवार की शाम ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। न्यायाधीश ने आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार की शाम पहुंचे लॉ कमीशन के पूर्व चेयमैन न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने मंदिर पहुंचकर आराध्य के दर्शन किए।

Author: Red Max Media
Post Views: 8