Search
Close this search box.

इजराइल-हमास के युद्ध विराम में हो रही देरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेतनयाहू की फाइल फोटो

युद्ध विराम में हो रही देरी, इजरायल-हमास ने एक-दूसरे को ठहराया दोषी; नेतन्याहू बोले- दिक्कत पैदा की जा रही।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम में देरी हो रही है। अब दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास लगातार झूठ बोल रहा है। वह पहले से बनी सहमति से भी मुकर रहा है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमास ने बातचीत में दिक्कत पैदा करना जारी रखा है। उधर हमास ने इजरायल पर नई शर्ते थोपने का आरोप लगाया है।

फलस्तीनी आतंकी समूह हमास और इजरायल ने युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने में विफलता के लिए बुधवार को एक-दूसरे को दोषी ठहराया। हालांकि दोनों पक्षों ने पिछले दिनों में इस दिशा में प्रगति दर्शाई थी। 

हमास ने कहा कि इजरायल ने पीछे हटने, युद्धविराम, कैदियों एवं विस्थापितों की वापसी से जुड़ी नई शर्तें रख दी हैं जिसकी वजह से समझौते पर पहुंचने में देरी हो रही है। उसका कहना है कि वह लचीलापन दिखा रहा है और कतर एवं मिस्त्र की मध्यस्थता में हुई वार्ता गंभीर थी। 

नेतन्याहू बोले- झूठ बोल रहा हमास

जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आतंकी संगठन हमास लगातार झूठ बोल रहा है, पहले से बनी सहमति से मुकर रहा है तथा वार्ता में कठिनाइयां पैदा कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि इजरायल बंधकों को वापस करने के अथक प्रयास जारी रखेगा।

इजरायली हमले में 24 की मौत

इस बीच, इजरायली सेना ने 14 महीने के युद्ध के सबसे कठोर अभियानों में से एक में उत्तरी गाजा पट्टी पर दबाव बनाए रखा, जिसमें बेत लाहिया, बेत हनून और जबालिया में लगभग तीन अस्पताल शामिल थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए।

सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद 417 दिनों तक सेना की चिकित्सा इकाई के सैनिक योना ब्रीफ ने ठीक होने का आत्मबल दिखाया था। लेकिन दोनों पैर खोने और कोमा की स्थिति से गुजरने के बाद नवंबर के अंत में उनकी मृत्यु हो गई।
इजरायल व अमेरिका की दोहरी नागरिकता वाले ब्रीफ की मृत्यु सैकड़ों शहीद सैनिकों के बलिदान का प्रतीक बन गई है। ब्रीफ का इलाज तेल अवीव स्थित देश के सबसे बड़े अस्पताल शेबा मेडिकल सेंटर में किया गया। पैर काटे जाने के बाद वह जीवन और मौत के बीच झूल रहे थे। उनकी 20 से अधिक सर्जरी हुई। उन्हें 200 से अधिक यूनिट खून चढ़ाया गया। अस्पताल ने उन्हें बचाने के लिए दुनियाभर से विशेषज्ञ और सर्जन बुलाए थे।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment