Search
Close this search box.

कांग्रेस को इंडिगठबंधन से बाहर कराना चाहती है आप ?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो )

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी में तनातनी खुलकर सामने आ रही है। आप सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में कांग्रेस को लेकर नाराजगी है। आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने को लेकर दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी में तनातनी खुलकर सामने आ रही है।आप सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में कांग्रेस को लेकर नाराजगी है। आम आदमी पार्टी, I.N.D.I.A गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने को लेकर दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी।

बता दें कि एक दिन पहले यूथ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। इसे लेकर आप नेताओं में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी सीएम आतिशी

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी दोपहर एक बजे आतिशी और आप सांसद संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

एलजी से मिले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
उधर, कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित संजीवनी योजना और महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने की घोषणा के बाद उनका पंजीकरण कराने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी फरेब की राजनीति कर रही है। पंजाब पुलिस दिल्ली में नकदी ला रही है।
नेताओं ने अलग-अलग थानों में एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

आम आदमी पार्टी के खिलाफ महिला सम्मान राशि के नाम पर लोगों को कथित रूप से ठगी करने के आरोप में बदरपुर और संसद मार्ग थाने में शिकायतें दी गईं। भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी एक शिकायत दी गई है, उन पर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। 

भ्रामक योजनाएं चला रही AAP- कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने शिकायत में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के मतदाताओं को धोखा देते हुए भ्रामक योजनाएं चला रही है। ऑनलाइन पंजीकरण में संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की जा रही है।

बदरपुर थाने में मोहलरबंद एक्सटेंशन निवासी महक ने शिकायत में कहा कि आप के प्रतिनिधियों ने उनसे संपर्क कर 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देने की योजना के बारे में बताया और पंजीकरण किया। उनके आश्वासन पर उसने अपनी जानकारी दी, लेकिन सार्वजनिक नोटिस से पता चला कि योजना ही नहीं है।वहीं बाराखंभा थाने में संतोष कुमार ने मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से लोगों को पैसे बांटे जाने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अन्य के खिलाफ शिकायत दी। आरोप लगाया कि इन लोगों ने मतदाताओं को प्रभावित किया व फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में पेश करके गुमराह किया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment