

कजाखस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह विमान रूस के ड्रोन अटैक का शिकार हुआ है। दरअसल विमान से जुड़े कई वीडियोज में विमान पर छेद के निशान देखे जा रहे हैं जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मिसाइल के छर्रे के निशान हैं।
38 लोगों की गई जान
इस भयानक हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 यात्रियों की जान चली गई। अब विमान के क्रैश होने को लेकर अलग-अलग वजहें बताई जा रही हैं, जिसमें कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि यह रूसी ड्रोन से टकराने के कारण हुआ है। शुरुआत में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे पक्षी से टकराना बताया जा रहा था, लेकिन कई फुटेज में देखा गया कि विमान में मिसाइल के छर्रे के निशान बने हुए हैं।
पायलट ने भेजा था इमरजेंसी संदेश
बीएनओ न्यूज ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को बाहरी क्षति पहुंची है। साथ ही यह भी बताया कि पायलटों ने रूसी हमलों के समय संकटकालीन कॉल भी भेजा था। हालांकि, कजाखस्तान के उप प्रधानमंत्री से जब विमान को मार गिराने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं समय से पहले बयान देने की हिम्मत नहीं कर सकता।
हादसे का कारण अभी अज्ञात: कजाखस्तान
वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, कजाखस्तान के सीनेट चेयरमैन ने गुरुवार को कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे का कारण अभी भी अज्ञात है। उन्होंने कहा कि अजरबैजान, रूस और कजाखस्तान में से कोई भी देश जानकारी छिपाने में दिलचस्पी नहीं रखता है। सभी जानकारी जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
