Search
Close this search box.

इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड ने की टी20 सीरीज में वापसी, राजकोट में भारत को 26 रनों से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी काफी खराब रही, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने में कायमाब रही. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन राजकोट मैच जीतकर उन्होंने सीरीज को 1-2 पर ला खड़ा किया है. इंग्लैंड की ओर से इस मैच में काफी किफायती गेंदबाजी देखने को मिली और भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए.
इंग्लैंड की टीम ने बनाए 171 रन

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. वह इस मैच में एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. ओपनर बेन डकेट ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. लियाम लिविंगस्टन ने भी 24 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान लियाम लिविंगस्टन ने 1 चौका और 5 छक्के जड़े. वहीं, आदिल रशिद और मार्क वुड ने भी 10-10 रनों का अहम योगदान दिया.

दूसरी ओर भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे. वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.00 की इकॉनमी से सिर्फ 24 रन ही दिए और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हार्दिक पंड्या भी 2 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे. इनके अलावा रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. ओपनर संजू सैमसन 6 गेंदों पर 3 रन ही बना सके. वहीं, अभिषेक शर्मा भी 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बार भी 14 रन तक ही पहुंच सके. दूसरी ओर तिलक वर्मा में 14 गेंदों पर 18 रन बनाए. हार्दिक पंड्या भी 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 6 रन और अक्षर पटेल ने 5 रन ही बनाए. जिसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment