

45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ अब समाप्त हो गया है। महाकुंभ के आयोजन में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उनके लिए मेडल, बोनस और एक सप्ताह की छुट्टी देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए घोषणा की है। उन्होंने महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले 75,000 जवानों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10,000 रुपये का विशेष बोनस और सभी को चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाएगा। बता दें कि 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चला। महाकुंभ 2025 की पूर्णाहुति के अवसर पर गंगा मंडपम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की।
पुलिस की क्षमता को करीब से देखा
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ जैसा विशाल आयोजन एक बड़ी चुनौती था, लेकिन हमने इसे एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। यह आप सभी (पुलिस) के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।” सीएम योगी ने महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो महाकुंभ का भागीदार बना होगा, वही इसके कौशल और स्तर के बारे में समझ पाएगा। किसी कोने में बैठकर विद्वेष भाव से टिप्पणी कर देना आसान बात है।” मुख्यमंत्री ने पुलिस बल की क्षमता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “प्रयागराज की स्थाई आबादी 25 लाख है, लेकिन महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन डेढ़ से दो करोड़ लोग आए। हमें पहले दिन से भरोसा था कि हम इसे सफल बनाएंगे, क्योंकि पिछले साढ़े आठ वर्षों में हमने पुलिस की क्षमता को करीब से देखा है।”
पुलिसकर्मियों की स्थिति को बेहतर करने का संकल्प
उन्होंने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, यातायात पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार की तारीफ हर व्यक्ति कर रहा है। सीएम योगी ने पुलिस सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की स्थिति को बेहतर करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “लखनऊ पुलिस लाइन में टूटी छत और चारपाई पर सोते जवानों को देखकर मैंने तुरंत सुधार का फैसला लिया। आज उत्तर प्रदेश पुलिस का बजट 40,000 करोड़ रुपये है। हर जनपद में पुलिस बैरक की सबसे बड़ी इमारतें बन रही हैं।” सीएम ने कहा, “54 पीएसी कंपनियों, जिन्हें समाप्त कर दिया गया था, उन्हें बहाल किया गया है। वहीं, तीन महिला बटालियन शुरू की गई हैं और 1,56,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी की गई है, जबकि 60,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। आगे और 30,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।”
उत्तर प्रदेश को देश में दी नई पहचान
सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ में पुलिस ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौनी अमावस्या पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, लेकिन 15-20 मिनट में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। आग की घटनाओं को 10 मिनट में नियंत्रित किया गया, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई।” मुख्यमंत्री ने कहा, “महाकुंभ ने भारत की वैश्विक छवि को मजबूत किया और उत्तर प्रदेश को देश में नई पहचान दी। 28 से 30 जनवरी के बीच मात्र तीन दिन में 15 करोड़ लोग महाकुंभ में आए। जो भी आया, संगम में डुबकी लगाकर अभिभूत होकर गया और आपको धन्यवाद देकर गया।”
