

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले 25 मार्च को खुल गई थी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्री सेल्स में अधिक टिकटों की बुकिंग भी हो चुकी है। वहीं ओपनिंग डे पर तगड़ी स्पॉट बुकिंग होने की भी संभावना। जानिए क्या कहते हैं अभी के आंकड़े?
25 मार्च को खुली थी एडवांस बुकिंग
एडवांस कलेक्शन में कमाल कर रही फिल्म
25 मार्च मंगलवार को टिकट विंडो खुलने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में खास क्रेज देखने को मिला है। पहले दिन यहां फिल्म कुल 45 हजार टिकटें सेल कर चुकी थी। वहीं दूसरे दिन इस आंकड़े में दोगुनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में रिलीज से पहले एडवांस कलेक्शन के मामले में सिकंदर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
कितना रहा तीसरे दिन का कलेक्शन?
वहीं बात अगर 27 मार्च यानी तीसरे दिन की करें तो अब तक सिकंदर ने शीर्ष तीन नेशनल चेन्स- पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस में अकेले पहले दिन के लिए लगभग 57,000 टिकटें बेचीं। फिल्म जल्द ही 60 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो आज रात तक फिल्म 65 हजार के आंकड़े की ओर बढ़ेगी। अभी रिलीज में दो दिन बाकी हैं। इस हिसाब से सिकंदर के पास एडवांस बुकिंग में नंबर बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय है। फिल्म का ब्लॉक सीट कलेक्शन 8.74 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
पहले दिन क्या रहेगा कलेक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि इस आंकड़े में अंतर हो सकता है क्योंकि एडवांस बुकिंग, विंडो टिकट और स्पॉट बुकिंग में ये आंकड़े बदल सकते हैं।
सलमान खान के अलावा, इस एक्शन ड्रामा में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अन्य सितारे नजर आएंगे। एआर मुरुगादॉस निर्देशित यह फिल्म ईद-उल-फितर के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
