

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वैश्विक मीडिया संवाद के वेव्स शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां यहां मौजूद रहीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत 60 से ज्यादा देशों के मीडिया ग्रुप्स इस सम्मेलन का हिस्सा बनें।
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इस वैश्विक मीडिया संवाद भारत को दुनिया के अलग-अलग देशों की मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य से जोड़ने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन इस चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। यह आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया गया है।
वैश्विक मीडिया संवाद के उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा “प्रौद्योगिकी और परंपरा को मिलकर एकसाथ चलना चाहिए। प्रौद्योगिकी देश की अनमोल विरासत के प्रति लोगों को जागरुक करती है, जिससे युवा पीढियों की चेतना गहरी होती है।”
विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, नवाचार की धारणा ऊंचाई तक पहुंचने की कुंजी है, जो 2047 तक एक विकसित भारत की नींव रखेगी। ऐसे में देश की परंपराओं, विरासत, विचारों और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की जरूरत है।
सूचना और प्रसारण मंत्री का भाषण
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस खास मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन उद्योग का पूरा बाजार लगभग 3 खरब अमेरिकी डॉलर का है। संस्कृति ही रचनात्मकता को प्रेरित करती है। यह अलग-अलग देशों के लोगों को जोड़ती है। सभी को ऐसी नीतियों का समर्थन करना चाहिए।
60 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा
वैश्विक मीडिया संवाद में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ.एल.मुरुगन, सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू भी उपस्थित रहे। इसके एशियार, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के 60 से ज्यादा देशों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।
