Search
Close this search box.

वॉलीबॉल के पहले मैच में बिहार को मिली करारी शिकस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पहले दिन वालीबॉल में बिहार को हार का करना पड़ा सामना
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले दिन वालीबॉल में बिहार को पश्चिम बंगाल से हार का सामना करना पड़ा। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने बिहार पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और सीधे सेटों में जीत हासिल की। बिहार की टीम एक भी सेट जीतने में सफल नहीं रही। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रविवार को भव्य शुरुआत हुई। पटना, राजगीर, बोधगया व भागलपुर में विभिन्न स्पर्धाएं हुईं। पहले दिन राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल, ज्ञानभवन में जूडो, राजगीर के इंडोर हाल में कबड्डी, गया में मलखंब व भागलपुर के सैंडी कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी की स्पर्धाएं आयोजित हुईं।

 

बिहार की हुई हार
वालीबॉल के महिला वर्ग में मेजबान बिहार का मुकाबला पुल ए के पश्चिम बंगाल की टीम से हुआ। मैच में शुरू से ही पश्चिम बंगाल ने बिहार की टीम पर दबाव बनाए रखा। नतीजा यह हुआ कि बिहार की टीम मुकाबले में एक सेट भी नहीं जीत पाई। 

पश्चिम बंगाल और राजस्थान के मैच से हुई शुरुआत

पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल मैच की शुरुआत महिला वर्ग में राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबले से हुई। पहले दिन पश्चिम बंगाल ने तीन सेट जीतकर राजस्थान को हराया। दूसरा मुकाबला जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बीच खेला गया। जम्मू कश्मीर ने तीन सेट जीतकर उत्तराखंड को हराया।

तीसरा मुकाबला पुल ए के पश्चिम बंगाल और बिहार की महिला टीम के बीच खेला गया। पहले दिन मेजबान टीम बिहार वालीबॉल में एक भी मैच नहीं जीत पाई। पश्चिम बंगाल की महिला टीम ने तीनों सेट जीतकर बिहार की महिला टीम को हराया। 

चौथा मुकाबला पुल ए के झारखंड और तमिलनाडु की महिला टीम के बीच खेला गया। तमिलनाडु ने झारखंड को एक भी सेट नहीं जीतने दिया। पांचवां मुकाबला गुजरात और केरल की महिला टीम के बीच खेला गया। गुजरात ने मुकाबले में पहला सेट जीता। दूसरा सेट केरल ने जीता। तीसरा सेट गुजरात ने अपने नाम किया। 

राजगीर : हरियाणा अव्वल, बिहार-असम ने बांधा समां

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी और बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कैंपस के इंडोर हाल में कबड्डी लीग प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार की टीमें छाई रहीं। पहले दिन के मुकाबलों में हरियाणा ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में अपनी धाक जमाई।

 

बिहार की बालिका टीम ने असम के खिलाफ बराबरी का मुकाबला खेलकर दर्शकों का दिल जीता, जबकि महाराष्ट्र ने बालक वर्ग में राजस्थान को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की। इन विजेता टीमों ने लीग चरण में अपनी मजबूत स्थिति बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीमों पर दबाव बढ़ा दिया है। पूल-ए बालिका वर्ग में हरियाणा और पंजाब की बालिका टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई।

 

हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 अंक हासिल किए, जबकि पंजाब 32 अंकों पर सिमट गया। हरियाणा ने एक अंक के अंतर से जीत दर्ज की। पूल-बी बालिका वर्ग में बिहार और असम की बालिका टीमें आमने-सामने थीं। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। एक समय दोनों टीमें तीन-तीन खिलाड़ियों तक सिमट गई थीं।

 

बिहार ने असम को कड़ी चुनौती दी, और दर्शकों ने जय बिहार के नारों से बिहारी बेटियों का उत्साह बढ़ाया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 33-33 अंकों के साथ बराबरी पर रहीं। पूल-ए बालक वर्ग में हरियाणा ने कर्नाटक के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया।

 

गत चैंपियन के रूप में अपनी शुरुआत कर्नाटक पर 57-30 की शानदार जीत के साथ की। हाफ-टाइम में स्कोर 28-14 था। हरियाणा ने 57 अंक हासिल किए, जबकि कर्नाटक केवल 30 अंक बना सका। पूल-बी बालक वर्ग में महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कड़े संघर्ष के बाद महाराष्ट्र ने 46 अंकों के साथ राजस्थान (45 अंक) को एक अंक से हराकर जीत सुनिश्चित की।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai