

दिल्ली में एनडीएमसी ने 20 दिन के स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी इस अभियान में शामिल हुईं। उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सफाई की।
राजधानी दिल्ली में स्वच्छता को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) अभियान चला रही है। दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा बनाने के लिए एनडीएमसी 20 दिवसीय मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया है। एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने मंडी हाउस सर्किल और बंगाली मार्केट के बीच सफदर हाशमी मार्ग से इस अभियान की शुरुआत की। एनडीएमसी की यह पहल पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा घोषित व्यापक शहरव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा है। इस अभियान की शुरूआत 3 मई से हुई थी। इसके तहत दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों में स्पष्ट बदलाव लाना है।
20 दिन चलेगा अभियान
इसे लेकर NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जो स्वच्छ भारत का संकल्प है, उसी का आह्वान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया है कि हम दिल्ली को स्वच्छ करेंगे। हम 20 दिनों का पखवाड़ा चलाएंगे। 20 दिन NDMC के सभी कर्मचारी और अधिकारी सड़कों पर रहेंगे। हम सब विकसित भारत की विकसित दिल्ली और विकसित NDMC का संकल्प लेकर चल रहे हैं, उसमें यह एक कारगर कदम होगा। दिल्ली स्वच्छ होगी, स्वस्थ होगी।”
सीएम ने की सफाई
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। वहीं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सीएम रेखा गुप्ता ने पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली में सिविक एजेंसियों और सरकार द्वारा NDMC क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। हमने सभी को एक संदेश दिया है कि दिल्ली में सफाई अभियान को दुरुस्त करने के लिए सबको अब सड़कों पर उतरना होगा। सभी इस स्वच्छता अभियान में जुड़कर एक बेहतर दिल्ली, सुंदर दिल्ली को सामने लाने का प्रयास करें। मैं समझती हूं कि साफ दिल्ली लोगों का अधिकार है।” एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल भी इस दौरान मौजूद थे।
