Search
Close this search box.

शरद पवार के भाऊबीज त्यौहारमें नहींआये अजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शरद पवार, सुप्रिया सुले और अजित पवार

शरद पवार की बेटी एवं बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें समर्थक और रिश्तेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।

पवार परिवार में विचारधार के आधार पर अलगाव के बाद अब परिवार के स्तर पर भी दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (एसपी) के प्रमुख शरद पवार अपने परिजनों और समर्थकों के साथ रविवार को पुणे जिले के बारामती में ‘भाऊ बीज’ मनाने के लिए एकत्र हुए, लेकिन उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस अवसर पर अनुपस्थित रहे।

सुप्रिया सुले ने वीडियो शेयर किया

शरद पवार की बेटी एवं बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें समर्थक और रिश्तेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विभाजन पिछले साल जुलाई में हुआ था, जब अजित पवार और कई विधायक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। बाद में निर्वाचन आयोग ने अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न दे दिया, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट का नाम राकांपा (शरद चंद्र पवार) रखा गया।

हालांकि, अजित पवार पिछले साल बारामती ‘भाऊ बीज’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस साल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पैतृक गांव कटेवाडी में एक अलग कार्यक्रम आयोजित करके संयुक्त रूप से दिवाली पडवा मनाने की परिवार की परंपरा को भी तोड़ दिया। शरद पवार का उत्सव उनके गोविंदबाग स्थित निवास में हुआ। पवार परिवार में दिवाली से संबंधित उत्सव 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मनाए जा रहे हैं।

अजित पवार का मुकाबला भतीजे युगेंद्र पवार से

बारामती में अजित पवार एवं उनके भतीजे तथा राकांपा (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुले से था। सुले ने आसानी से इस चुनाव में जीत हासिल की थी। प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर घोषित होंगे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment