Search
Close this search box.

सूरज के करीब तक पहुंच गया NASA

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नासा का यान इतिहास में पहली बार सूरज के करीब से गुजरा
नासा का यान इतिहास में पहली बार सूरज के सबसे करीब से गुजरा है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज के मिशन पर भेजा गया “द पार्कर सोलर प्रोब” यान सूरज के काफी करीब से गुजरा है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का  “द पार्कर सोलर प्रोब” यान सूरज के बेहद नजदीक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सूरज की सतह से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर से कारनुमा यह विमान सफलतापूर्वक गुजर गया है। हालांकि इसके बाद यह पता नहीं चल पाया है कि वह सलामत है या नहीं। अगर यह सकुशल वापसी में सफल रहता है तो सूरज पर एक नया इतिहास लिखा जाना तय है।

बता दें कि सूरज के करीब पहुंचा यह यान छोटी कार के आकार में है। यह सूरज के सबसे नजदीक से गुजरने वाला पहला इंसानी वस्तु बन चुका है। बता दें कि सूरज के नजदीक से गुजरते वक्त यान की स्पीड 6.90 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई है। सूरज के करीब से गुजरते ही वैज्ञानिकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। वह इस पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और आगे की सूचना का इंतजार कर रहे हैं।

सूरज के इतने करीब तक नहीं पहुंच सकी कोई इंसानी वस्तु

अभी तक सूरज के इतनी करीब इंसान की बनाई को भी वस्तु नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में वैज्ञानिकों में उत्साह के बाद चिंता भी है कि सूरज के इतने करीब पहुंचने के बाद यह यान जिंदा लौट पाएगा या नहीं। क्योंकि सूरज के नजदीकी सतह से गुजरने के बाद से यान के बारे में कोई और अपडेट नहीं मिल सकी है।

नासा का क्या है कहना

NASA की मिशन डायरेक्टोरेट की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर निकोला फॉक्स के अनुसार पार्कर यान को जिस काम के लिए भेजा गया था, उसे उसने हासिल कर लिया है। सबकुछ ठीक रहा तो वह 27 दिसंबर तक हमें कुछ सिग्नल देगा। इसके बाद ही पता चलेगा की वह जिंदा है या सूरज की लपटों में खाक हो गया।

पार्कर यान ने खींची कई तस्वीरें

मिशन के प्रोजेक्ट वैज्ञानिक नूर रवाफी के अनुसार पार्कर यान ने सूरज के नजदीक से गुजरने के दौरान कई तस्वीरें भी खींची हैं, जो वैज्ञानिकों को जनवरी में मिल जाएगी। पार्कर सूरज से दूर निकलने के बाद स्टेटस अपडेट करेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार सूरज के इतने नजदीक से गुजरने वाली यह पहली इंसानी वस्तु है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment