Search
Close this search box.

भारत ने वेस्टइंडीज को हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

5 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया
भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच हो रहे वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला वडोदरा में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की. उसने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.

भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच हो रहे वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला वडोदरा में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की. उसने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए हेली मैथ्यूज की कप्तानी वाली टीम को महज 162 रन पर ढेर कर दिया. फिर बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और इस आसान लक्ष्य को सिर्फ 28.2 ओवरों में चेज कर दिया. इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रेणुका-दीप्ती का ‘डबल धमाल’

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन उनका ये फैसला टीम पर भारी पड़ा. भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सकी. भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने मिलकर पूरी टीम निपटा दिया. रेणुका ने पहली गेंद पर वेस्टइंडीज को झटका दे दिया. वहीं अंतिम गेंद पर उन्होंने एक और विकेट झटक लिए.

इसके बाद उन्होंने 9 रन के स्कोर उन्होंने तीसरा विकेट भी गिरा दिया. कैरिबियाई टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई. बची हुई कसर दीप्ति शर्मा ने पूरी कर दी. रेणुका ने जहां 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं दीप्ति ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए. दोनों की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर रोक दिया.

हालांकि, इसे चेज करते हुए भारत ने 55 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति ने 48 गेंद में 39 और रिचा घोष ने 11 गेंद में ताबड़तोड़ 23 रन बनाए. इस तरह भारत ने इस छोटे लक्ष्य को सिर्फ 28.2 ओवर में चेज कर दिया. दीप्ति उन्होंने पहले गेंद फिर बल्ले से अहम योगदान दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
 
टीम इंडिया ने जीते सभी मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. इन तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पहले में 211, दूसरे में 115 रन से मुकाबले को जीता था. वहीं तीसरे में 5 विकेट से शिकस्त दी. इस दौरान रेणुका सिंह ठाकुर ने कुल 10 विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. बता दें इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज भी हुई थी. इसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment