Search
Close this search box.

नैनीताल में चला धामी सरकार का बुलडोजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक तस्वीर

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के सामने 12 दुकानों को तोड़ा गया। प्रशासन पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम ने नोटिस के बावजूद जगह खाली न करने पर यह कार्रवाई की। चौराहे और तिराहे चौड़ीकरण के तहत नरीमन तिराहे से कालटैक्स तक काम होना है। विभाग ने भी भीमताल बाइपास में 60 जगहों पर अतिक्रमण चिह्नित किया है और उन्हें हटाने के लिए नोटिस भेजेगा।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम काठगोदाम पहुंच गई। नोटिस के बावजूद जगह खाली न करने पर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने जनरल स्टोर, रेस्टोरेंट समेत 12 दुकानों को तोड़ा गया।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, कुछ जगह और कार्रवाई की जाएगी। चौराहे और तिराहे चौड़ीकरण के तहत नरीमन तिराहे से कालटैक्स तक काम होना है। ऊपरी हिस्से में सरकारी व निजी भवनों को तोड़ने के बाद सड़क को चौड़ा कर दिया गया। लेकिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन का हिस्सा बचा था।

सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर तक नपाई करने के बाद लोनिवि ने पूर्व में कारोबारियों को नोटिस भी दिया था। उसके बावजूद कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाया।

ऐसे में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा लोनिवि अधिकारी और पुलिस फोर्स संग बुलडोजर लेकर कार्रवाई को पहुंच गए। इसके बाद जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान, रेस्टोरेंट समेत 12 निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान किसी ने विरोध भी नहीं किया।

वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक होटलस्वामी को भी जल्द दीवार पीछे करने को कहा गया है। खुद न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सिंचाई विभाग ने चिह्नित किया 60 जगहों पर अतिक्रमण

सिंचाई विभाग ने चिन्हित किया 60 जगहों पर अतिक्रमण – नोटिस भेजने के साथ हटाए जाएंगे अतिक्रमणजासं, भीमताल: सिंचाई विभाग ने भीमताल बाइपास में विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।

विभाग ने बाइपास में 60 लोगों की ओर से किए गये अतिक्रमण को चिह्नित किया है। विभाग अतिक्रमण करने वालों को तीन नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश देगा। नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो विभाग जेसीबी से अतिक्रमण को हटाएगा। विभाग ने बिलासपुर नहर पर अतिक्रमण करने वालों को भी नोटिस भेजने की तैयारी की है।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बाइपास में अभी तक 60 लोगों को अतिक्रमण किए जाने पर चिन्हित किया है। एसडीओ ने कहा कि नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विभाग को ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment