

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते को लेकर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बड़ी बात कह दी है। इससे पहले अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी।
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि जब तक हमास पीछे नहीं हटता, तब तक मंत्रिमंडल संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी देने के लिए बैठक नहीं करेगा। नेतन्याहू के कार्यालय ने हमास पर अंतिम समय में छूट पाने की कोशिश करते हुए समझौते के कुछ हिस्सों से मुकरने का आरोप लगाया। हालांकि, उसने इन छूटों के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा।
अमेरिका और कतर ने की थी समझौते की घोषणा
इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार देर रात को कहा था कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है, इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी। समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनी सड़कों पर उतर आए थे और अपनी खुशी जाहिर की थी।
https://x.com/PTI_News/status/1879814762772758574?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1879814762772758574%7Ctwgr%5E1073d791a590d3215ac5208c8544015c09bd1403%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fisrael-hamas-ceasefire-know-pm-benjamin-netanyahu-office-reaction-2025-01-16-1105831
नेतन्याहू ने कही थी यह बात
फिलहाल, नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि वह कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा घोषित समझौते को स्वीकार करते हैं या नहीं। नेतन्याहू ने एक बयान में यह जरूर कहा था कि वह समझौते का अंतिम ब्योरा पूरा होने के बाद ही औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करेंगे।
हमास ने किया था हमला
हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले किए जिसमें फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया।
