Search
Close this search box.

महाकुंभ में भीषण आग 3 सिलेंडर फटे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक
महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय टेंट में आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ  ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली। 

सीएम योगी खुद घटनास्थल पहुंचे

 

 

 

 

20 से 25 टेंट जल गए हैं

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंट में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। 20 से 25 टेंट खाक हो गए। 

काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया

जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में टीम को सफलता मिली। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल को पहुंचने में समय लगा। पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी कर दिया गया। 

 

देवेंत्र त्रिपाठी ने सिलेंडर बाहर निकालकर फेंका

हरिराम त्रिपाठी व देवेंद्र त्रिपाठी शांतनु निवासी दारागंज के मेले में घूम रहे थे। इस दौरान एक शिविर से धुआं उठते देखा। इसके बाद यह लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सिलेंडर निकालकर बाहर फेंकने लगे। इस दौरान तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुए। 

 

मंत्री बोले- आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया

यूपी के मंत्री एके शर्मा ने बताया, “आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और इसके लिए मैं मां गंगा, त्रिवेणी और लेटे हनुमान जी को धन्यवाद देता हूं। हमारी पुलिस टीम और एनडीआरएफ मौके पर है

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment