Search
Close this search box.

मोदी ने राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

 

 

डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट ने ट्रंप को शपथ दिलाई। ट्रंप ने मां की दी हुई बाइबल का शपथ ग्रहण में इस्तेमाल किया।

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले का जिक्र किया

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था। भीड़ में खड़े हमलावर ने बेहद करीब से उन पर हमला किया था, लेकिन ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बच गए थे। गोली उनके कान को छूकर गई थी और उनके कान से खून भी निकल रहा था, लेकिन वह इस हमले से बच गए और दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें अमेरिका की सेवा करने के लिए बचाया है। उन्होंने कहा “अमेरिका को ग्रेट बनाने के लिए मुझे ईश्वर ने बचाया।”

चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने दी थी बधाई

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पिछले साल नवंबर के महीने में हुए थे। चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने फोन किया था। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा था कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा था कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बताया था कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक थे, जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment