

बांग्लादेश के वायुसेना एयरबेस पर भीड़ ने हमला बोल दिया है। आनन-फानन वायुसेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा। सोमवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे यह हमला हुआ है। बांग्लादेश की सेना का कहना है कि कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया है। वायुसेना के जवानों को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी है। हमले में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हुई है।
इस वजह से हुआ हमला
एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने समिति पारा के लोगों से वायुसेना क्षेत्र छोड़ने और खुरुशकुल हाउसिंग प्रोजेक्ट में जाने का आदेश दिया था। इसके बाद लोगों के एक समूह ने एयरबेस पर हमला कर दिया।
यूनुस से नहीं संभल रहा बांग्लादेश
बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। इसके तीन दिन बाद 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की कमान संभाली। मगर उनके राज में बांग्लादेश हिंसा की चपेट में है। पहले देश के 48 जिलों में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित हमलों को अंजाम दिया गया। इसके बाद महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बाढ़ आ गई। अब एयरबेस पर हमले का मामला सामने आया है।
बीएनपी नेता की हुई हत्या
पिछले हफ्ते बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता मोहम्मद बाबुल मिया की बदमाशों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बेखौफ बदमाशों ने पत्नी के सामने बीएनपी नेता को मौत के घाट उतारा था। मारने से पहले उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दी थी। बीएनपी के शीर्ष नेता शम्सुज्जमां दुदु ने कहा था कि अंतरिम सरकार में कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। अगर दोषियों को सजा नहीं दी गई तो लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ेगा।
