Search
Close this search box.

बड़े शहरों में बनेंगे इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग जोन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बड़े शहरों में बनेंगे इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग जोन
प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ व कानपुर जैसे बड़े शहरों में अब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जोन स्थापित किया जाएगा। यही नहीं, लखनऊ को आधुनिक स्टार्टअप के हब के रूप में विकसित किया जाएगा और फिर आगे इसका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा।

 

मंगलवार को आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने उप्र इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर का विस्तार किया जाए। अब इन्हें टीयर टू व टीयर टू के शहरों में भी विकसित किया जाए। 

बापू भवन में आयोजित था बैठक

बापू भवन में आयोजित इस बैठक में उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक नवाचार के लिए प्रेरित करें और उन्हें रोजगार दिलाने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जोन के विकसित होने से औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

लखनऊ को आधुनिक स्टार्टअप के हब के रूप में विकसित करने से स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए आनलाइन पोर्टल बनाने के निर्देश दिए, जिससे पूरी व्यवस्था पारदर्शी बनाई जा सके। यह प्रयास प्रदेश को विश्व स्तरीय स्टार्टअप व इलेक्ट्रॉनिक्स के हब के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास साबित होंगे। बैठक में विशेष सचिव, आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राहुल सिंह व नेहा जैन के अलावा यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक रवि रंजन भी मौजूद रहे।
विधानपरिषद में सीएम योगी ने विपक्ष पर किया हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सदी का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ सबके लिए गौरव का विषय है, जिससे उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिली है। इसने बिना किसी भेदभाव के लोगों को एक स्थान पर एकत्र कर दिया। महाकुंभ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

अब तक 64 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी

अब तक 64 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को नई गति दी है। यह संख्या विश्व के किसी भी आयोजन में एकत्रित होने वाले लोगों से कई गुणा अधिक है। वामपंथी व समाजवादी महाकुंभ को बदनाम करने में जुटे रहे, लेकिन करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर उनकी नकारात्मकता को नकार दिया। विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए योगी ने अपनी बात विपक्ष पर तीखे हमले से शुरू की।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment